The Rise and Downfall of Radio Commentary in World Cricket| Sushil Doshi |BBC Radio |वनइंडिया हिंदी

2020-04-15 14

History tell us that Test cricket began in Australia in late 19th century when Australia played England. Few know that it was also in Australia that radio commentary originated. This occurred in 1922 in a Testimonial match for Charles Bannerman at the Sydney Cricket Ground, the first commentator being a gentleman named Lionell Watt. BBC introduced sport commentary in its repertoire only in 1927 when Teddy Wakelam did the commentary of an England Vs. Wales Rugby match.

रेडियो पर क्रिकेट मैच, बचपन की याद आने लगती है. एक वक्त था जब टीवी की दुनिया बहुत छोटी थी. तब इंटरनेट इतना विकसित नहीं हुआ था. सिर्फ रेडियो ही एक माध्यम था, जो लोगों को आपस में जोड़े रहता था. चाहे गीत सुनना हो या क्रिकेट मैच. हर किसी के बचपन का एक अहम हिस्सा रहा है रेडियो. आज भी देश का कुछ हिस्सा रेडियो पर क्रिकेट मैच सुनता है. हालांकि, गिनती में कम होंगे क्योंकि इंटरनेट का जमाना आ गया है. लेकिन, रेडियो ने क्रिकेट की दुनिया में क्रान्ति लाई. अहम योगदान रहा है रेडियो का. लेकिन, क्या आपको पता है? क्रिकेट रेडियो कमेंट्री की शुरुआत कब और कैसे हुई? आज हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे हैं. क्रिकेट में रेडियो कमेंट्री के इतिहास के बारे में.

#RadioCommentary #Cricket #AUSvsENG